प्रॉपर्टी डीलर अवैध कालोनियां विकसित करने को क्या नगर निगम की भूमि को बना रहे हैं निशाना

मुरादाबाद महानगर में अवैध प्रॉपर्टी डीलरों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जिसके चलते यह अवैध निर्माण को बढ़ावा देने के साथ अवैध कॉलोनिया विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लाखो व करोड़ों में मोटा मुनाफा डकार रहे हैं । मुनाफाखोरी कमाते हुए इनके हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि यह अब नगर निगम की जमीनों को भी निशाना बनाने लगे हैं । कुछ इसी तरह का मामला मुरादाबाद के वार्ड नंबर 69 मियां कॉलोनी जयंतीपुर चौकी के पीछे काचोंधन के पास देखने को मिल रहा है जहां अभी नगर निगम के द्वारा नाले का निर्माण कराया गया था वहां यह अवैध प्रॉपर्टी डीलर सतर्क हो गए हैं और अवैध कालोनी विकसित करने के प्रयास में जुटने के साथ नगर निगम की भूमि पर भी निशाना लगाने की फिराक में नजर आने लगे हैं जहाँ प्लाटिंग करने वालों के द्वारा कई गाटा संख्याओं की रजिस्ट्री में हेर फेर की बात भी सामने आ रही है ।

जनपद मुरादाबाद में अवैध कालोनियां विकसित न हो इसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हुए हैं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों पर लगातार कार्यवाही करने के साथ लोगों से अवैध निर्माण न करने की कार्यवाही,हिदायत व अपील भी कर रहा है लेकिन लाखों व करोडों का मुनाफा कमा बैठे अवैध प्रॉपर्टी डीलरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह एमडीए की अपील और सख्त हिदायत को दरकिनार करते हुए अवैध कालोनियां विकसित करने से भयभीत नजर नही आ रहे और यह नगर निगम की जमीनों को भी निशाना बनाने के प्रयास में लग चुके हैं इन डीलरों के मंसूबों को बढ़ावा देने में कहीं ना कहीं प्रशासन के कुछ नुमाइंदों का भी सहयोग मिलने की बात सामने आ रही है जिस कारण यह भूमि रजिस्ट्री की गाटा संख्या में भी हेर फेर करने से नहीं कतरा रहे कहीं की गाटा संख्या कहीं पर दिखाए जाने की बात भी सामने आई है रजिस्ट्री की गाटा संख्या में हेर फेर और निगम की जमीन को हड़पने का मामला कहां सत्य है यह जिम्मेदारों की जांच के बाद सामने आएगा लेकिन इस प्रकार का मामला मुरादाबाद के वार्ड नंबर 69 मियां कॉलोनी कचोंधन व वार्ड नंबर 11 मैनाठेर के क्षेत्र जहां अभी कुछ दिन पूर्व नगर निगम के द्वारा नाले का निर्माण कराया गया था उस क्षेत्र में यह अवैध प्रॉपर्टी डीलर सतर्क होकर अवैध कालोनियां विकसित करने की फिराक में लगने के साथ नगर निगम की जो भी भूमि इस क्षेत्र में मौजूद है उसे भी अपने चंगुल में लेकर प्लाटिंग कर अवैध कालोनियां विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं यदि अवैध कालोनियां पर अंकुश लगाने को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण सतर्क होता है और नगर निगम जल्द अपनी भूमि को इस क्षेत्र में चिन्हित कर हदबंदी करता है तब इन अवैध प्रॉपर्टी डीलरों के मंसूबे फेल हो सकते हैं । किन अवैध प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा इस गोरखधं को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है इसके विषय में सच का संघर्ष की टीम साक्क्षय जुटाने का प्रयास करने के साथ इन प्रॉपर्टी डीलरों को उजागर करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *