मैरिज हाल बना अखाड़ा जमकर हुई मारपीट में तीन से अधिक घायल

मुरादाबाद के मझोला थाने की जयंतीपुर चौकी क्षेत्र स्थित आमद मैरिज हॉल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब कुछ लोगों में जमकर मारपीट होने लगी इस मारपीट में तीन से अधिक लोग घायल हुए घटना के विषय में जानकारी करने पर बताया गया कि एजाज खान जो जयंतीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में रहते हैं इनके लड़के का बलिमा यहाँ मैरिज हॉल में था जहां उनके पड़ोसी यूसुफ भी दावत में आए थे । लड़के के पिता एजाज ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी ने मैरिज हॉल में लड़की के साथ छेड़छाड़ की जिसके बाद विवाद पैदा होने से झगड़ा हुआ । इस मामले में पुलिस को जानकारी देने के साथ घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।

जनपद मुरादाबाद में अनगिनत मैरिज हॉल अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं जहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार भी आसानी से देखने को मिलता रहता है इन अवैध रूप से संचालित होने वाले मैरिज हॉलों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय पुलिस भी मेहरबान नजर आती है ।जिस कारण यहां प्रोग्राम के दौरान अक्सर चोरी,मारपीट छेड़छाड़ जैसी आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं । मुरादाबाद के मझोला थाने की जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में भी कई ऐसे मैरिज हॉल संचालित हो रहे हैं जहां पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है इन मैरिज हॉलों पर जिम्मेदार अधिकारी मेहरबान है जिस कारण अव्यवस्थाओं के बावजूद भी यह अवैध मैरिज हॉल संचालक लगातार बन रहे धनवान है । इन मैरिज हालों में जहां एक और अपराधिक घटनाएं होती हुई सामने आती रहती हैं तो वही पुलिस की मेहरबानी से यह सड़कों को पार्किंग के रूप में उपयोग करते हुए जाम की समस्या उत्पन्न कर राहगीरों के आगे दुश्वारियां पैदा करते रहते हैं मैरिज हालों में घटने वाली आपराधिक घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं लेकिन इन पर अंकुश लगाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं । ऐसा ही एक मामला 25 नम्बर 2025 मंगलवार की रात जयंतीपुर चौकी क्षेत्र के आमद मैरिज हॉल में सामने आया जहां पर आरोप लगाया गया कि लड़की के साथ छेड़छाड़ को लेकर यहां जमकर मारपीट हुई जिसमें तीन से अधिक लोग घायल हुए यह मामला क्षेत्रीय चौकी पुलिस के संज्ञान में बताया जा रहा है ।लेकिन पुलिस की ओर से खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही सामने नहीं आई है अब देखना होगा कि इन मैरिज हॉल संचालकों को जिम्मेदार अधिकारी या क्षेत्रीय पुलिस सख्त हिदायत देने के साथ कोई कार्यवाही अमल में लाती है या नहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *