
यातायात माह नवम्बर–2025 के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद के निर्देशानुसार आज दिनांक 25.11.2025 को प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार यातायात पुलिस /थाना पुलिस द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही की गयी । यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा यातायात-नियमों के उल्लंघन के प्रति जागरूकता कार्यवाही का विवरण
यातायात माह के अंतर्गत टी0एम0यू0 यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी के कुल 650 छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेस एवं अध्यापकों के साथ श्री सुभाष चन्द्र गंगवार, पुलिस अधीक्षक, यातायात, राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी हाईवे, मिथलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात, योगेश कुमार मावी, थानाध्यक्ष पाकबडा, श्रीमती ऋतु नारंग, समाजसेविका द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के विषय में जागरूक कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी
गयी ।

यातायात माह के अन्तर्गत निरीक्षक यातायात अजीत कुमार मिश्र द्वारा रोड पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त कर यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु आम-जन से अनुरोध किया गया तथा भविष्य में रोड को अतिक्रमण मुक्त किये जाने हेतु चेतावनी दी गयी । यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न चोराहे / तिराहों पर दो पहिया / तीन पहिया वाहन चालकों एवं आम-जनमानस को वाहन चलाते समय हेल्मेट लगाने, सीट-बैल्ट लगाने, पीछे बैठी सवारी द्वारा हेल्मेट लगाने, मानक से अधिक सवारी ना बैठाने आदि के सम्बन्ध में लगभग 600 व्यक्तियों को पम्पलेट वितरित कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया ।
यातायात पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर पर बाजार आदि स्थानों पर पम्पलेट एवं यातायात सम्बन्धी बेनर के माध्यम से लगभग 550 व्यक्तियों को सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाये जाने हेतु सड़क सुरक्षा सम्बन्धी उपायों को अपनाकर जनसहयोग से जागरूकता की कार्यवाही करते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आग्रह किया गया । यातायात पुलिस द्वारा यातायात की दृष्टि से व्यस्त स्थानों बस स्टैण्ड / रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर लगभग 550 पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामों व कस्बों में आमजन को यातायात नियमों के बारे में बताते हुये नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया ।
यातायात माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध निम्नलिखित कार्यवाही की गयीः-वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग न करने वाले 269 वाहन चालकों के चालान किये गये।
वाहन चलाते समय सीट-वेल्ट का प्रयोग न करने वाले 32 वाहन चालकों के चालान किये गये ।
वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले 6 वाहन चालकों के चालान किये गये।
वाहन को ओवर स्पीड से चलाने वाले 16 वाहन चालकों के चालान किये गये। विना वैध ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने वाले 93 वाहन चालकों के चालान किये गये।
विना वैध वायु/ध्वनि प्रदूषण सर्टिफिकेट के वाहन चलाने वाले 59 वाहन चालकों के चालान किये गये ।
वैध बीमा के विना वाहन चलाने वाले 73 वाहनों के चालान किये गये । दो-पहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले 24 वाहन चालकों के चालान किये गये।
नो-पार्किंग में खड़े 25 वाहनों के चालान किए गये।
फॉल्टी नम्बर प्लेट लगे 25 वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। एम0वी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं में कुल 692 चालान कर 13,9300/- रुपये शमन किया गया ।

Leave a Reply