




गुरुवार 18 सितंबर को मुरादाबाद के पंचायत भवन सभागार में जिला प्रधान संगठन एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के पदाधिकारी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन रणवीर सिंह ने की । यह बैठक मनरेगा ऑडिट वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं वर्तमान ऑडिट के संबंध में अध्यारोपित ऑडिट अधिभार एवं अन्य समस्याओं को लेकर आयोजित की गई इस दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 के अधिभार की समाप्ति के साथ प्रधानों से आग्रह किया गया कि ऑडिट की समस्या के निराकरण होने तक मनरेगा एवं ग्राम विधि कार्यों को बाधित रखा जाए ताकि उच्च अधिकारीगणों का ध्यान हमारी और आकर्षित हो ।
गुरुवार 18 सितंबर 2025 को मुरादाबाद पंचायत भवन मुरादाबाद में जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन रणवीर सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा आडिट वित्तीय वर्ष-2021-22 एवं वर्तमान आडिट के संबंध में अध्यारोपित आडिट अधिभार एवं अन्य समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गयी जिसमे प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, बैठक में बक्ताओं ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के अधिभार को समाप्त करने के लिये आडिट विभाग के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पुनः तिथि निर्धारित करते हुये सामान्य प्रक्रिया के तहत अभिलेख
देखते हुये समाप्त की जाये। प्रधान संगठन द्वारा सभी प्रधानों से आग्रह किया गया कि आडिट की समस्याओ के निराकरण होने तक मनरेगा एवं ग्राम विधि कार्यों को बाधित रखा जाये ताकि उच्चाधिकारियों का ध्यान हमारी समस्याओं भी ओर आकृष्ट हो सके।
ग्राम प्रधान संगठन द्वारा जिलाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर समस्या के निराकरण के लिये प्रयास किया जायेगा ताकि ग्राम प्रधानों के शोषण को रोका जा सके यदि उच्चाधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों के शोषण को रोकने के लिये समुषित प्रयास नहीं किये जाते तब ग्राम प्रधान संगठन अपने शोषण के विरुद्ध कार्य वहिस्कार एवं हड़ताल सहित अन्य संविधानिक अधिकारों का प्रयोग करेगा उपस्थित ग्राम प्रधानों द्वारा यह भी माँग की गयी कि पूर्व वित्तीय वर्षों में किये गये स्पेशल आडिट के परिपालन में साक्ष्य प्रस्तुत करने के पश्चात भी परिपालन स्वीकार नहीं किया जा रहा है जिससे प्रधानो में अत्यधिक असंतोष है । ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के निम्नलिखित पदाधिकारियों द्वारा प्रधान संगठन को पूर्व समर्थन देते हुये आगे की लाई में बंधे से कंधा लगाकर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया और वितीय बर्ष-2021-22 के ऑडिट के संबंध में अब तक लड़ी लड़ाई का विवरण बताया गया ।
बैठक में विनोद सागर (जिला अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी) महेन्द्र सिंह (जिला अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी एसोसिएशन ) प्रदीप राठी, लोकेन्द्र सिंह अमित गुप्ता ,रविराज सिंह, विकास चतुर्वेदी, कुलगौरव चौहान, अजय चौहान श्रीमती निशा यादव श्रीमती सीमा आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे। ग्राम रोजगार सेवको द्वारा भी अपने संगठन का सहयोग प्रधान संगठन को देने का आश्वासन दिया गया। ग्राम प्रधान संगठन की और से निम्नलिखित प्रधानों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गये।
नवाब अली (ग्राम प्रधान-रानी नांगल,भगतपुर टाडा),यूसुफ अली (ग्राम प्रधान भगतपुराडा,भगतपुर),चन्द्रपाल सिंह (ग्राम प्रधान लोधीपुर राजपूत, मुरादाबाद),डा० बाबू सिंह (ग्राम प्रधान करनपुर वि० ख०-डिलारी),रफीउल्ला चौधरी (ग्राम प्रधान मानपुर वि०ख० डिलारी),सुनहवाल सिंह (ग्राम प्रधान चौधरपुर व ब्लाक अध्यक्ष-मुरादाबाद),बबलू सैनी(ग्राम प्रधान – उमरी वि०ख०मुरादाबाद) इस कार्यक्रम में बैठक की अध्यक्षता रणविजय सिंह जिला अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन मुरादाबाद व संचालन विनोद सागर अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन मुरादाबाद के द्वारा किया गया ।

Leave a Reply