



मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में लोन कराने के बाद धोखाधड़ी कर 10 लाख रुपए हड़पने का एक अजीब मामला सामने आया है जहाँ एक मजदूर को अपना आशियाना पक्का बनाने का सपना देखना भारी पड़ गया । प्रकाश नाम के आरोपी ने मजदूर दयाराम को उसका आशियाना पक्का बनवाने का सपना दिखाते हुए षड्यंत्र रच 1150000 रुपये का लोन कराने के बाद धोखाधड़ी कर 10 लाख रुपए हड़प लिए ।
मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के ढकिया नरु निवासी मजदूर दयाराम मंगलवार 9 सितंबर 2025 को तहसील में सदमे से अचानक बेहोश हो गए ।जिन्हें बिलारी स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाया जहां से मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया यहां इनका उपचार चल रहा था इनकी पत्नी अनीता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया 31 अगस्त 2025 को मुरादाबाद में उत्कर्ष बैंक से 1150000 रुपये का लोन लिया था लेकिन हमारे पास मात्र 100000 रुपये ही आए 10 लाख रुपए प्रकाश नाम के व्यक्ति ने धोखे से हड़प लिए । हमने घर बनाने के लिए लोन लिया था अब कैसे लोन चुकता करेंगे और कैसे घर बनाएंगे ? जिस प्लॉट के पेपर पर लोन कराया है वह भी हमारा नही है । आरोपी प्रकाश जो दलाल किस्म का है उसने हमारे साथ धोखाधड़ी की है हम इस पर कार्यवाही की मांग करते हैं । आरोपी प्रकाश ने पहले हमारे नाम एक व्यक्ति के प्लॉट का बैनामा कराया फिर उस प्लॉट पर हमारे नाम से 11 लाख 50 हज़ार रूपये का उत्कर्ष बैंक से लोन करा दिया । पचास हजार रुपये फाइल चार्ज दिलवाया एक्सिस बैंक के कुछ कर्मचारियों से मिलकर 2 चेकों पर हमारे साइन कराए एक दस लाख रूपये के चेक पर दूसरे एक लाख रुपये के चेक पर 10 लाख रुपए वाले चेक के पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए एक लाख हमें दिलाए हमारे पास मात्र ₹100000 ही आए हैं । आज मेरे पति इसी मामले में तहसील गए थे जहां उन्हें अटेक आया था । इस मामले को लेकर हमारे द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है हम मांग करते हैं कि आरोपी से हमारे 10 लाख रुपए वापस दिलाए जाएं और इन पर कार्यवाही की जाए । इस मामले में जब आरोपी से बात की तब उनके द्वारा बताया गया जो आरोप लोन के दस लाख रूपये हड़पने का मुझ पर दयाराम की ओर से लगाया जा रहा है वह झूठ है मैंने उनकी मदद की थी ।

Leave a Reply