थाना आने वाले फरियादियों को भय मुक्त माहौल, सुरक्षा की भावना देना प्राथमिकता : पवन कुमार नवागत थानाध्यक्ष गलशहीद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के द्वारा छह इंस्पेक्टर 21 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया । इसी के साथ कुछ उप निरीक्षकों को पदोन्नत करते हुए थानाध्यक्ष भी बनाया । इसी कड़ी में नवागत गलशहीद थानाध्यक्ष शांतिप्रिय,स्वाभाविक झुकाव पसंद पवन कुमार उर्फ पम्मी जो मझोला थाने की रामतलैया चौकी प्रभारी थे वह भी पदोन्नत होते हुए गलशहीद थाना अध्यक्ष मनोनीत किए गए । नवागत गलशहीद थाना अध्यक्ष बनने पर प्राथमिकताओं को लेकर कहा कि क्षेत्रीय जनता को एवं पीड़ित फरियादी को थाने पहुंचने पर भय मुक्त माहौल देना एवं उसे सुरक्षा की भावना का एहसास कराने के साथ समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना,अपराधियों पर कार्यवाही कर अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास प्राथमिकता रहेगी ।

अक्सर ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जहां पर पीडि़त फरियादी अपनी समस्या लेकर थाने एवं चौकी जाने से कतराते हैं क्योंकि पुलिस का वर्ताव कठोर एवं नर्वस करने वाला सामने आता है जिस कारण पीड़ित व्यक्ति पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर जाने में भयभीत नजर आता है । कई बार ऐसे भी मामले सामने आ जाते हैं कि बहुत से अपराधियों से सख्ती से निपटने के कारण पुलिस के व्यवहार में रूखापन आ जाता है और पीड़ित व्यक्ति को भी इस रुखेपन का सामना करना पड़ जाता है जिस कारण फरियादी नर्वस नजर आता है । लेकिन मुरादाबाद गलशहीद थाने के नवागत थानाध्यक्ष पवन कुमार
का व्यवहार कुछ ऐसा है कि फरियादी अपनी समस्या लेकर उनके पास बिना भय के जिस उद्देश्य से पहुँचता है उसे उस उद्देश्य में मायूसी हाथ नहीं लगती बल्कि समस्या का समाधान होने का एहसास होने लगता है । अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इनका चाबुक अपराधी एवं माफिया प्रवृत्ति के लोगों पर इस प्रकार चलता है कि जिस प्रकार के दावे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते हैं कि माफियाओं का ठिकाना सिर्फ जेल है यह उनके दावे को सत्य साबित करते हुए अपराधी व माफिया प्रवृत्ति के लोगों को उनके सही ठिकाने जेल में पहुंचा देते हैं । कुछ ऐसी ही कार्यवाही इनके द्वारा मझोला थाने की रामतलैया चौकी में रहते हुए की गई । जहां लंबे समय से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध धंधों के कारण क्षेत्र वासियों का जीना दुश्वार था उनके उन धंधों पर इन्होंने अंकुश लगाते हुए आपराधिक एवं माफिया प्रवृत्ति के लोगों को जेल पहुंच कर क्षेत्र में अमन चैन कायम किया । और चौकी पर जो फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचा उसकी समस्या का गुणवत्तापूर्ण समाधान करने का हर संभव प्रयास करने के साथ पुलिस से भयभीत होने वाले माहौल से भी निजात दी । चौकी प्रभारी से थाना अध्यक्ष बनने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को लेकर मीडिया कर्मी को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व की भांति ही अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करुंगा और पीड़ित व्यक्ति व फरियादियों को न्याय एवं अपराध,अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए जनता को सुरक्षा की भावना का एहसास कराया जाएगा । थाने में लोगों को कुछ इस प्रकार का माहौल देने का प्रयास होगा जिससे कि पीड़ित व्यक्ति थाना पहुंचने से कतरने का प्रयास न करें बेझिझक अपनी समस्या लेकर थाने आए ।
पीड़ित को न्याय देने के उद्देश्य से मेरे द्वारा उसकी समस्या का गुणवत्तापूर्ण समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *