

मुरादाबाद: आज दोपहर के समय मझोला थाना क्षेत्र ढक्का की पुलिया पर दो युवक और पुलिस के बीच अचानक बहस होने लगी इससे मौके पर लोगों की भीड़ लग गई । इस बहस का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें जानकारी करने पर पता चला कि बहस जयंतीपुर चौकी इंचार्ज और दो युवकों के बीच हुई युवक का आरोप दरोगा जी के द्वारा बेवजह डंडा मारा गया जिसमें मोबाइल भी टूट गया वही जयंतीपुर चौकी इंचार्ज प्रबोध कुमार के द्वारा बताया गया कि एक युवक अपने मजदूर को छोड़ने जा रहा था जिसका रास्ते में विवाद हो गया बीच रास्ते में बाइक खड़ी थी हमने बाइक हटाने कहा तब बाइक नहीं हटाई बहस की जिस पर हमने हेलमेट का चालान काट दिया था इस वजह से इन लोगों ने हमसे बहस की ।
मुरादाबाद के मझोला थाने की रामतलैया चौकी क्षेत्र ढक्का की पुलिया का आज सोमवार 14 जुलाई 2025 को एक वीडियो सामने आया जिसमे पुलिस और कुछ युवकों के बीच डंडा मारने को लेकर बहस हो रही थी इस बहस के विषय में बंटी नाम के युवक ने जानकारी देते हुए बताया मैं मजदूरी करता हूं आज हम जल लेकर आए थे किसी काम से इधर से निकलकर जा रहा था की दरोगा जी ने बेवजह डंडा मार दिया जिसमें मेरा मोबाइल टूट गया । वही इस मामले में मझोला थाने की जयंतीपुर चौकी इंचार्ज प्रबोध कुमार ने जानकारी में बताया कि यह लोग ढक्का से निकलकर आ रहे थे किसी बात को लेकर इनका रास्ते में विवाद हो गया हम भी इस तरफ से निकलकर जयंतीपुर चौकी जा रहे थे तब देखा बीच रास्ते में उनकी गाड़ी खड़ी थी हमने रास्ते से बाइक हटाने कहा तब युवक ने बाइक रास्ते से नहीं हटाई जिस पर मेरे द्वारा उनकी बाइक का चालान कर दिया गया जिस कारण यह युवक हमारे साथ ढक्का की पुलिया के पास बहस कर रहे थे यह कोई कावड़िया नहीं है ।

Leave a Reply