चंद लोगों का कारोबार समाज का कर रहा जीना दुश्वार

मुरादाबाद के कटघर और मझोला थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे नशे के कारोबार से क्षेत्रवासी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं लोगों का कहना है इस कारोबार से उनके बच्चों पर गलत असर पड़ेगा जो उनके भविष्य के लिए घातक साबित होगा । कटघर थाने की दससराय चौकी क्षेत्र रहमत नगर व मझोला थाने की मंडी समिति चौकी क्षेत्र कुंदनपुर में आसानी से यह नशे का कारोबार संचालित होता हुआ देखा जा सकता है बहुत से लोग इसे हर रोज देखते भी हैं लेकिन शायद मझोला थाना और कटघर थाना पुलिस को यह नजर नही आ रहा । अब देखना होगा कि कब तक पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में इस नशे के अवैध कारोबार को देखकर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कर इस पर अंकुश लगाती है ।

जिस जनपद मुरादाबाद के बहुत से क्षेत्रों में पीतल कारोबार से अपनी कारीगरी के बलबूते लोगोँ ने मुरादाबाद का नाम विश्व में पीतल नगरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध किया है । उस मुरादाबाद महानगर में बहुत से ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां पर कुछ लोग पुलिस की लापरवाही कहें या शह के चलते नशे के अवैध कारोबार से क्षेत्र के साथ मुरादाबाद के नाम पर भी ग्रहण लगने का कार्य करने के साथ युवा पीढ़ी जिसे एक माता-पिता अपने बुढ़ापे की मजबूत लाठी समझ कर गर्व करते हैं उसे कमजोर कर नशे के दलदल में धकेल रहे हैं । जिम्मेदारों की शह पर नशे के इस कारोबार ने कितनी ही माँओं के लालो को मौत के आगोश में सुला दिया है इसका आंकड़ा लगाना मुश्किल है और यह लगातार अभी जारी है पुलिस चंद लोगों पर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा लेती है लेकिन नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रही । हम आपको बताते चलते हैं कि नशे का अवैध गोरखधंधा कटघर थाना की दससराय चौकी क्षेत्र रहमतनगर में खुलेआम धड़ले से होने के चलते क्षेत्र वासियों का जीना दुश्वार है यहां नशा कारोबारी और मोहल्ले बालों के बीच कई बार लड़ाई की नौबत आने के साथ लड़ाई भी हो चुकी है जब मोहल्ले वाले इस कारोबार का विरोध करते हैं तब ऐसी नोवत आ जाती है यहाँ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि यह नशा कारोबारी जिसका नाम वसी है इस गोरख धंधे के चलते जेल जा चुका है लेकिन पुलिस की सुस्त कार्यवाही से इसके नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पाया है । क्षेत्रवासियों ने सच का संघर्ष के मीडिया कर्मी को फोन से संपर्क कर अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि यहां हमारे क्षेत्र में इस गोरख धंधे की खबर प्रकाशित कर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराए जिससे कि वह इस और संज्ञान लेते हुए क्षेत्र वासियों के लिए सर दर्द बने इस कारोबार पर अंकुश लगवा सके । कुछ ऐसा ही हाल मझोला थाने की मंडी चोकी क्षेत्र कुंदनपुर कब्रिस्तान वाले रास्ते पर भी नजर आता है यहां नशा खरीदने वालों से नशेली सामग्री बेचने वाले के विषय में जानकारी की तब उन्होंने बताया कि कोई कुमरपाल नाम का व्यक्ति बेचता है । यही कारण है कि जिन क्षेत्रों में नशे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है वहां पर नशेड़ी लोगों की संख्या बहुत अधिक नजर आती है इन लोगों की संख्या का बढ़ना क्षेत्र वासियों के लिए सर दर्द बना रहता है चंद लोग द्वारा किया जाने वाला नशे का अवैध कारोबार समाज का कर रहा है जीना दुश्वार । अब देखना होगा कि कब पुलिस इस ओर संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए समाज के लिए घातक बनी इस समस्या से निजात दिलाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *