*नशे पर ब्रेक* एक किलो से अधिक नशीली सामग्री के साथ जयंतीपुर पुलिस ने एक आरोपी भेजा जेल

मझोला थाना क्षेत्र ढक्का के निवासियों को इस क्षेत्र में नशे पर ब्रेक लगने के चलते नशेड़ियों की संख्या में कमी आने पर पूर्व के एसआई हरीश कुमार व संजय कुमार रामतलैया चौकी इंचार्ज का समय जयंतीपुर चौकी इंचार्ज प्रबोध कुमार ने याद दिला दिया । क्योंकि इस क्षेत्र में लंबे समय से नशे का कारोबार खुलेआम धड़ले से संचालित हो रहा था । जयंतीपुर चौकी प्रभारी प्रबोध कुमार ने एक व्यक्ति हसनैन पुत्र फिदा हुसैन रामतलैया चौकी क्षेत्र ढक्का थाना मझोला निवासी को एक किलो 280 ग्राम नशीली सामग्री के साथ गिरफ्तार किया । आरोपी हसनैन ने पुलिस पूछताछ में हयात पुत्र कल्लू से यह नशीली सामग्री खरीदकर बेचना बताया इसके बाद जयंतीपुर चौकी इंचार्ज ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर हसनैन को जेल भेज दिया और दूसरे आरोपी की पुलिस तलास कर रहीं है ।

नशा एक ऐसा अभिशाप है जो देश का भविष्य कहे जाने वाले युवाओं का जीवन बर्बाद करने के साथ उनकी सफलता में रोड़ा लगाकर एक सभ्य समाज को पतन के दलदल में धकेलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । लेकिन इस अभिशाप को कहीं ना कहीं जन्म देने वाले आरोपियों के हौसलों को बढ़ावा देने में शासन से नियुक्त किए गए कुछ जिम्मेदार पुलिस अधिकारी ही जिम्मेदार हैं जो ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन न कर इन आरोपियों की जड़ें इतनी मजबूत कर देते हैं जिससे कि यह अपनी दबंगई से समाज के लिए आए दिन दुश्वारियां पैदा करते रहते हैं । जो पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए शांत माहौल देकर जनता की दुश्वारियां कम करने का कार्य करते हैं जनता ऐसे अधिकारियों की समय-समय पर भूरी भूरी प्रशंसा भी करती रहती है । दरशल शनिवार 5 जुलाई 2025 को जयंतीपुर चौकी इंचार्ज प्रबोध कुमार को अपनी टीम के साथ गस्त के दौरान रात्रि के पौन बजे ढक्के की पुलिया के पास एक व्यक्ति नजर आया बदमाश होने के शक में इसे रोका तब यह भागने लगा शक होने पर जिसे दौड़कर पकड़ लिया पुलिस के पूछने पर इसने अपना नाम हसनैन पुत्र फिदा हुसैन ढक्का चक्की वाली गली थाना मझोला मुरादाबाद निवासी बताया । पुलिस को इसके पास से 1720 रुपए और एक किलो 280 ग्राम नशीली सामग्री बरामद हुई । पुलिस पूछताछ में इसने बताया कि उसने यह सामग्री हयात पुत्र कल्लू निवासी ढक्का चक्की वाली गली थाना मझोला मुरादाबाद से खरीदकर मुनाफा कमाने के लिए बेचना बताया 1720 रुपये को लेकर कहा यह भी मैंने नशीली सामग्री बेचकर कमाए हैं । पुलिस ने आरोपी हसनैन और हयात पर एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर आरोपी हसनैन को जेल भेज दिया और और दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई । वहीं आरोपी के जेल जाने पर चर्चाओ में सुना गया हसनैन के और भी तीन से चार इस क्षेत्र में साथी हैं जो इस धंधे में सहयोगी हैं । इतनी अधिक नशीली सामग्री के साथ आरोपी के पकड़े जाने के बाद भी इस क्षेत्र में इस गोरखधंधे पर ब्रेक जरूर लगा है लेकिन पूर्णतया अंकुश नहीं लग पाया है । नशेड़ी लोगों की संख्या कम होने पर क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस लेकर चौकी इंचार्ज प्रबोध कुमार की भूरी भूरी प्रशंसा भी की है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *