राज्यमंत्री समाज कल्याण ने डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास के जीर्णोद्धार कार्यों का किया लोकार्पण, छात्रावास में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संचालित होगी निःशुल्क कोचिंग, राज्यमंत्री ने की घोषणा

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग असीम अरुण ने अध्यक्ष यूपी सिडको वाईपी सिंह के साथ मुरादाबाद शहर में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास में 114.38 लाख रुपए से कराए गए जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने पूरे छात्रावास का भ्रमण किया और छात्रों के रहने और उनकी शिक्षा व्यवस्था के लिए उपलब्ध संसाधनों के साथ ही जीर्णोद्धार कार्यों की गुणवत्ता के बारे में अधिशासी अभियंता यूपी सिडको एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर छात्रावास परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि पूर्व में इन छात्रावासों के जीर्णोद्धार की व्यवस्था नहीं थी, परंतु वर्तमान सरकार द्वारा इन छात्रावासों के बेहतर संचालन और इनमें निवासित छात्रों की बेहतरी के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया जा रहा है।
उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग संचालित करने के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने कोचिंग संचालन को लेकर मंच से ही मौखिक स्वीकृति प्रदान करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित कोचिंग से छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का बेहतर अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि छात्रावास में पुस्तकालय बनकर तैयार है इसमें और अधिक संख्या में पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि छात्र सरकारी सेवाओं के लिए तैयारी के साथ-साथ अपना उद्यम स्थापित करने के लिए सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से भी जुड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विकसित भारत बनाने में उद्यम की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ना और अच्छी शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने मुरादाबाद शहर में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की नवनिर्मित बाउंड्री वॉल की गुणवत्ता देखी। बाउंड्री वॉल की फिनिशिंग बेहतर न पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता यूपी सिडको को निर्देश दिए कि वह कार्य को बेहतर ढंग से पूरा कराएं। विद्यालय में उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत की साथ ही कंप्यूटर कक्ष एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुरादाबाद शहर विधायक रितेश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला सहित अन्य जन प्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *