धोखाधड़ी और ठगी करने वाले तीन अन्तर्राज्य शातिर अभियुक्त को गलशहीद पुलिस ने गिरफ्तार कर किया खुलासा

थाना गलशहीद पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये धोखाधडी व ठगी करने वाले 3 शातिर अन्तर्राज्य अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से एक जोडी पीली धातु के कुण्डल व 35,600/- रू नकद, 2 कीपेड मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक वैगनार कार बरामद की गयी।

एक मई 2025 को थाना सिविल लाइन्स निवासी क्षेत्रांतर्गत ने अभियुक्तगण द्वारा दि० 28.04.2025 को रोडवेज चौकी बस स्टैण्ड के पास वादिनी को बहला-फुसलाकर व धोखे, छल से वादिनी के कानों के टॉस, मंगलसूत्र आभूषण उतरवा कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पर लिख गलशहीद पुलिस कार्यवाही में जुट गई ।

थाना गलशहीद पुलिस द्वारा मुकदमा में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान घटनास्थल व सीसीटीवी कैमरे, फुटेज से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई तब 16 मई शुक्रवार की रात्रि में संभल फाटक चौराहा पर चेकिंग के अभियुक्तगण 1. सुभाष पुत्र जगदीश भगत निवासी सावदा जे जे कालोनी थाना कंझावला नई दिल्ली 2. रोहित पुत्र संतोष कुमार नि0 के 662 सावदा जेजे कालोनी थाना कंझावला नई दिल्ली हाल निवासी चंचल पार्क पप्पू कालोनी गुलदार विहार आर 9 लास्ट वाली गली थाना रनौला नई दिल्ली 3. मुकेश पुत्र रामदेव नि० शिव विहार जेजे कालोनी उत्तम नगर थाना रनौला नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 35,600/- रुपये नकद व एक जोडी पीली धातु के कुण्डल व दो कीपैड मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक वैगानार कार रजि०न0 DL1RTC6475 बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो से धोखाधडी और ठगी करते है। दिनांक 28.04.2025 को हम तीनो व हमारा एक अन्य साथी धर्मा सोलंकी उर्फ बूच्चा, सभी लोग मिलकर पुराने केस के सिलसिले मे टनकपुर उत्तराखण्ड जा रहे थे तो हमने खर्चे पानी के लिए जनपद मुरादाबाद मे पुराना रोडवेज बस स्टैण्ड के पास एक औरत से धोखाधडी और ठगी करके उसके कानो के पीली धातु के कुण्डल व पीली धातु का मंगलसूत्र ले लिया था। फिर वहां से हम लोग उत्तराखण्ड चले गये थे। हम चारों ने मिलकर उस घटना को अंजाम दिया था। हमारे द्वारा जो ठगी की गई थी, उसमे से कुण्डल अभी भी हमारे पास थे। जो पुलिस ने हमसे बरामद किये है तथा मंगलसूत्र को हमारे अन्य साथी धर्मा उर्फ बूच्चा ने अपने पास रखकर हमारे हिस्से के रूपये हमे दे दिए थे, जिसमे से बचे हुए 35,600/- रुपये हमारे पास बचे थे, हम लोग कई बार अलग-अलग राज्यों से भी जेल जा चुके है। आज हम लोग नैनीताल से आ रहे थे,तब हमें पुलिस द्वारा पकड लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *