

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी रोड पर अस्पताल के पास एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों ने उठकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए ।जानकारी में पता चला कि मृतक महिला का भाई आईसीयू में भर्ती था जिसे देखने वह गई थी किसी काम से बाहर आई तब अज्ञात वाहन से टकरा गई मृतक महिला पांच बहाने थीं और दो भाई मृतक ही काम करके पूरे घर का खर्च उठा रही थी । खबर लिखे जाने तक परिवार वाले कार्यवाही नहीं चाह रहे ।
बुधवार 14 मई 2024 को मझोला थाने की जयंतीपुर पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी शमसादी (46) पुत्री निसार हुसैन गरीबों की हालत में संघर्ष कर दो भाई तीन बहनों के खर्च का भार उठाते हुए अपने परिवार को पाल रही थी जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसे छोटी बहन ने निजी अस्पताल में दिखाया लेकिन बच नहीं सकी । मृतक का भतीजा मोहम्मद जैद पढ़ाई के साथ मजदूरी भी करता है और छोटी बहन शाबिया जो हार्ट की मरीज है के द्वारा बताया गया कि हम पांच बहने दो भाई हैं किसी बहन की शादी नहीं हुई एक बहन की पहले मौत हो चुकी है एक शमसादी आज खत्म हो गई । एक बहन पैरालिसिस की बीमार बताई एक भाई हाथ से विकलांग हैं दूसरे भाई शमशाद को शुगर है जिसके चलते उन्हें लाकड़ी रॉड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जो आईसीयू में है ।
उन्ही को देखने गई थी किसी काम से वह अस्पताल से बाहर जब आई तब किसी अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई कुछ देर बाद छोटी बहन शाबिया ढूंढती हुई आई तब भीड़ में देखा कि बड़ी बहन समसादी घायल पड़ी है घायल को उठा कर दो निजी अस्पतालों में दिखाया लेकिन वह बच न सकी ।
Leave a Reply