मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडल के कृषि विभाग के अधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों के साथ बैठक सम्पन्न

मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में कृषि एवं कृषि से संबंधित विभागों के मंडलीय अधिकारियों एवं मण्डल में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों/प्रभारियों के साथ मंडल स्तर पर तैयार की जा रही कृषि पुस्तिका से संबंधित सूचनाओं के एकत्रीकरण के संबंध में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मंडलायुक्त द्वारा ऑर्गेनिक खेती करने वाले कृषकों को एक प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा करने तथा उनकी एक कॉपरेटिव सोसाइटी बनाने के संबंध में निर्देशित किया गया, जिससे ऐसे कृषक और उत्पादों का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के मध्य समन्वय बना रहे। उन्होंने कहा कि इस बात को देखने की आवश्यकता है कि कृषक जैविक / प्राकृतिक खेती स्वेच्छा से कर रहे हैं अथवा उनके ऊपर थोपा जा रहा है। इसके लिए ऐसी व्यवस्था करना उचित होगा कि कृषक अपनी इच्छा के अनुरूप जैविक खेती को देखकर उसको करने के लिए ऐसी सुविधा प्राप्त कर सके।
मण्डल में निर्मित समस्त एफपीओ का विवरण एवं उनके द्वारा निर्मित उत्पादों का डाटा तैयार किया जाएगा।
मंडलायुक्त ने कहा कि वर्तमान में प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है, जिस हेतु कृषि फसल अवशेषों के प्रबंधन की आवश्यकता है, साथ ही कृषकों में इसके लिए जागरूकता भी लाई जाए। दुग्ध उत्पादन के संबंध में क्षेत्र के हिसाब से दुग्ध उत्पादकों की इच्छा के अनुसार छोटे-बड़े पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने, विशेषकर छोटे जानवरों के दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के निर्देश पशुपालन के अधिकारियों को दिए। उन्होंने मण्डल में दूध की आवश्यकता और उत्पादन के बारे में जानकारी ली और कहा कि इसके आधार पर दूध का और अधिक उत्पादन करने की संभावनाओं को खोजा जाए तथा आमजन को उच्च गुणवत्तायुक्त दूध प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि कृषि के विभिन्न आयामों को आगे ले जाने एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए बेस्ट प्रेक्टिसेस के अन्तर्गत अन्य प्रदेशों में अपनाई जा रही खेती / तकनीकों का अवलोकन कर मुरादाबाद मंडल में प्रयोग में लाए जाने की संभावनाओं को तलाशा जाना आवश्यक है। बैठक में अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों को पुस्तिका में सम्मिलित किए जाने वाले नए विषयों को भी सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *