

मुरादाबाद आज 13 मई, 2025 को मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं डीआईजी मुनिराज की उपस्थिति में आयुक्त सभागार में वर्ष 2025 की द्वितीय मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने परियोजना निदेशक एनएचएआई को हाईवे पर उचित प्रकाश व्यवस्था एवं साईनेज /इंडीकेटर लगवाने हेतु संबंधित कार्यवाही को करने के निर्देश दिऐ। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में हाईवे पर ई-रिक्शा न चले इसको सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर एवं हाईवे की रोड पर वाहन पार्क न होने पाये इसको अधिकारी सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने परियोजना निदेशक एनएचएआई को खराब किरेन को चैक करवाने, ब्रेथ एनलाइजर एवं हाईवे पर एम्बलूेंसो की ससमय उपलब्ध्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में मण्डलायुक्त/अध्यक्ष द्वारा मण्डल के समस्त जनपदों में मानक के अनुसार निर्धारित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठकें कराने हेतु निर्देशित किया गया। संभाग के समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ब्लैक स्पॉट के संबंध में मण्डलायुक्त द्वारा सभी ब्लैक स्पॉट्स पर अल्पकालिक सुधारात्मक कार्यवाही के साथ-साथ दीर्घकालिक सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये, जिसमें मार्किंग, रोड साइनेज, स्पीड टेबल पर मार्किंग आदि हेतु निर्देशित किया गया। सोलेशियम स्कीम के अन्तर्गत मिलने वाली सहायता के संबंध में अवशेष प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि मानक के अनुसार निर्धारित जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकें करायी जायें।
इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त द्वारा दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत एनएचएआई एवं पीडब्ल्यूडी को मण्डल के समस्त मुख्य मार्गो पर क्रेन व एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रोड किनारे जहां-जहां अतिक्रमण है उसे तत्काल हटाने हेतु निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को सभी ब्लैक स्पॉट्स पर साईनेज, रिफलेक्टर, रम्बल स्ट्रिव, लिंकर लगाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत समी ब्लैक स्पाट्स पर लाईटिंग की व्यवस्था अतिशीघ्र कराने के निर्देश दिए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संभल एवं सी0ओ0 (टैªफिक) संभल को निर्देशित किया गया कि आपस में सामन्जस्य स्थापित करते हुए जनपद के विमिन्न मागों पर कृपया धीरे चलें, दुर्घटना संभावित क्षेत्र आदि संबंधित बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, मृतकों की संख्या एवं घायलों की संख्या में कमी लाने हेतु मण्डल के समी जिलों में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जनपद मुरादाबाद में सोलेशियम स्कीम के अधिक प्रकरण लंबित होने के कारण सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मुरादाबाद को तत्काल प्रकरण निस्तारण तथा मण्डल के अन्य समस्त जिलों को भी लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा के विभिन्न अभियोगों में पुलिस विभाग द्वारा सस्पेंड करने हेतु प्रेषित किये गये ड्राइविंग लाइसेंसों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिन जनपदों में पुलिस विभाग द्वारा प्रवर्तन /सड़क सुरक्षा के विभिन्न अभियोगों में ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हेतु प्रेषत नहीं किये गये हैं, उनको तत्काल प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। सड़क सुरक्षा के विभिन्न अभियोगों यथा-बिना सीट बेल्ट/हेलमेट वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, ड्रंकन ड्राइविंग, रॉन्ग साईड ड्राइविंग आदि में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के अभियान को जनमानस तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं का आयोजन कराने एवं मण्डल के समस्त ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही हेतु पूर्व में भेजे गये प्रस्तावों के संबंध में पुनः प्रस्ताव/रिमाइण्डर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। अनाधिकृत/अवैध संचालित ई-रिक्शाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी जनपदों में थानेवार अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। कैंच की पुलिया ब्लैक स्पॉट पर बढ़ रही दुर्घटनाओं के दृष्टिगत रम्बल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिये गये। दलपतपुर टोल प्लाजा, चन्दौसी कट, सिहोराबाजे, छपरा मोड़, मनकरा मोड़, भदासना कट उक्त सभी ब्लैक स्पॉट्स पर अतिशीघ्र फ्लाईओवर का निर्माण करने हेतु एनएचआई के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में अनुज कुमार सिंह जिलाधिकारी मुरादाबाद, सतपाल अंतिल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद, दिव्यांशु पटेल नगर आयुक्त, मुरादाबाद,सर्वेश कुमार गुप्ता अपर आयुक्त (प्रशासन) मुरादाबाद, अनुभव सिंह वीसी (एमडीए) मुरादाबाद,अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त मुरादाबाद नगर निगम, सुभाष गंगवार पुलिस अधीक्षक (यातायात) मुरादाबाद, प्रणव झा संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मुरादाबाद, आनन्द निर्मल सहायक संभारगीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मुरादाबाद,महेश कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमरोहा,गौरी शंकर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बिजनौर,राजेश कुमार श्रीवास्तव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) रामपुर, प्रवेश कुमार सरोज, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) संभल श्रीमती राजवती, एआरएम मुरादाबाद, विनोद पाण्डेय, पंचायती मुरादाबाद आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया
Leave a Reply