जोनल टैक्स बार एसोंसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संघठन की 56 वी कार्यकारणी सभा मिडटाउन क्लब मुरादाबाद मे आयोजित की गई सभा की अध्यक्षता गुफरान माजिद तथा संचालन शलभ अग्रवाल, क्षितिज शर्मा,अराफात अली और राजदीप गोयल द्वारा किया गया सर्वप्रथम शांति निकेतन इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई जिसकी सभी सदस्यों द्वारा सराहना की गई
*मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह द्वारा किया दीप प्रज्वलन**
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया मंडलायुक्त द्वारा कहा गया कि अधिवक्ता विभाग और व्यापारी के बीच एक पुल का कार्य करते है और देश को मजबूत करने के लिए करदाताओं से टैक्स के रूप में एक बड़ा महत्व देते हैं सभा के मुख्य अतिथि सीजीएसटी से सहायक कमिश्नर नवीन खत्री तथा राज्य कर के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 रमा शंकर द्विवेदी रहें जिनका अध्यक्ष गुफरान माजिद द्वारा फूलमालाओ से स्वागत किया गया सहायक कमिश्नर नवीन खत्री द्वारा कहा गया कि व्यापारी अपना जीएसटी ईमानदारी से जमा करें जिससे उन्हें भविष्य में कोई असुविधा न हो राज्य कर के एडिशनल कमिश्नर रमा शंकर द्विवेदी द्वारा कहा गया कि व्यापारी फर्जी व्यापरियों से व्यापार न करें विभाग से संबंधित कोई समस्या होने पर उसके समाधान का आश्वासन दिया गया सभा में दिवंगत अधिवक्ता जावेद बिन रशीद की स्मृति में पर्यावरण रत्न के लिए विचित्र शर्मा को सम्मानित किया गया

Leave a Reply